Thursday, 28 May 2020

*मध्य रेलवे का अजीबोगरीब कारनामा
साढ़े ग्यारह बजे की श्रमिक ट्रेन साढ़े पांच बजे तमिलनाडु के लिए  हुई रवाना*

पवित्र समय न्यूज़(मुंबई) २८/०५/२०२०

मुंबई:मुंबई सी एस टी से तमिलनाडु के लिए जाने वाली श्रमिक ट्रेन मध्य रेलवे के अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के कारण इस ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रमिकों को मंगलवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। खास बात यह है कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे तमिलनाडु जाने वाली श्रमिक ट्रेन शिवसेना सांसद    राहुल शेवालेऔर परिवहन मंत्री अनिल परब की मध्यस्थता के बाद शाम पांच बजे रवाना हुई।जिसके बाद श्रमिकों ने राहत की सांस ली।
                 प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई में दिहाडी मजदूरी का काम करने वाले तमिलनाडु के करीब 1600 मजदूर लॉक डाउन के चलते फंसे हुए थे रेल मंत्रालय और राज्य सरकार के नियमानुसार इन मजदूरों ने तमिलनाडु जाने के लिए महाराष्ट्र स्टेट तमिल संघम के माध्यम से नियमतः फार्म भरा था।मध्य रेलवे की ओर से 26 मई की सुबह साढ़े ग्यारह बजे मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से मुंबई तमिलनाडु विशेष ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी । लेकिन हैरान करने वाली बात यह है की इस ट्रेन से यात्रा करने वाले प्रवासियों को ट्रेन रवाना होने के मात्र एक घंटे पहले ही सूचित किया गया। ऐसे में मुंबई शहर और उपनगरों में रहनेवाले प्रवासी मजदूरों को सीएसटी पहुंचना सम्भव नहीं था।अपनी ट्रेन छूटेगी या फिर रद्द होगी इसे लेकर मजदूरों में अफरातफरी मच गई।उसके बाद महाराष्ट्र स्टेट तमिल संघम के अध्यक्ष डॉक्टर अन्नामलाई द्वारा सांसद राहुल शेवाले से संपर्क कर न्याय की गुहार लगायी गयी।सांसद शेवाले ने परिवहन मंत्री और रेल मंत्रालय से तत्काल संपर्क करते हुए सुबह साढ़े ग्यारह बजे की ट्रेन को शाम साढ़े पांच बजे छोड़ने की विनती की।अंत में सांसद शेवाले के प्रयासों से सीएसटी से साढ़े पांच बजे तमिलनाडु के लिए ट्रेन रवाना हुई तब कहीं जाकर मजूरों को सांस में सांस आयी।इस दौरान दोपहर का भोजन और पानी की व्यवस्था भी मजदूरों को मुहैया कराई गई।इस बारे में महाराष्ट्र स्टेट तमिल संघम के अध्यक्ष डॉक्टर अन्नामलाई ने बताया कि विशेष ट्रेन छूटने के मात्र एक घंटे पहले ही मजदूरों को सूचित करने से मजदूरों में अफरातफरी मची हुई थी। सांसद राहुल शेवाले और परिवहन मंत्री अनिल परब की तत्परता और मदद के कारण ही 1600 मजदूर अपने गांव के लिए रवाना हो पाए।जिसके कारण डॉक्टर अन्नामलाई ने शिवसेना का आभार जताया है।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025