Sunday, 28 June 2020

*प्रेरणा महिला मंडल द्वारा पवई झोपड़पट्टी बाहुल्य क्षेत्र में सैनिटाइजर हेंडग्लॉस और मास्क का वितरण*

पवित्र समय न्यूज़(मुंबई) २८/०६/२०२०

मुंबई-शहरभर में कोरोना महामारी से जुंझ रहे झोपड़ावासियों की सामाजिक संस्थाओं ने जी -तोड़ मदद की  राशन सामग्री हो या भोजन की व्यवस्था हर संभव जरूरतमंदों को पहुँचाई, लेकिन हम बात करें पवई के वार्ड क्रमांक 121 की तो वहाँ अगर झोपड़ावासियों को लॉक डाउन में कोई भी सुविधा मिली वो गैर सरकारी संस्थाओं ने दी है और अभी भी जारी है। पवित्र समय के सर्वे के अनुसार पिछले दिनों प्रेरणा महिला मंडल ने पवई पुलिस स्टेशन में सैनिटाइजर हेंडग्लॉस और मास्क के 1000 किट का वितरण किया यही नही पूरे वार्ड क्रमांक 121 में 4500 सैनिटाइजर हेंडग्लॉस व मास्क झोपड़पट्टी बाहुल्य क्षेत्र में बाँटने का उनका टारगेट है। आज मोरारजी नगर, फिल्टर पाड़ा  व निटी, फुले नगर, में वितरण किया गया जहां प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्ष संजीवनी गायकवाड़, रेशमा खान अक्षता घाडी, आशा पाटिल
ने जय भीमनगर,गौतम नगर मोरारजी नगर के लोगों को सैनिटाइजर,हेंडग्लॉस व मास्क का वितरण किया और बताया कि कोरोना महामारी जैसी आपदा से लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025