Saturday, 4 July 2020

*एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी कोरोना संक्रमितों के लिये बना हॉटस्पॉट, समाजसेवकों और बीएमसी अधिकारियों ने किया काबू*

पवित्र समय न्यूज़(मुंबई) ०४/०७/२०२०

मुंबई-लॉक डाउन के दौरान एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में कोरोना मरीजों की वजह से हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया। लेकिन समाजसेवकों,तथा बीएमसी अधिकारियों ने काफी मसक्कत के बाद काबू पा लिया है। लेकिन झोपड़पट्टियों में रहने वालों को कोरोना काल मे मदद के लिये भी अनेक लोग आए। अभी हाल ही में राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ के नेतृत्व में चेंबूर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हुक़ूमराज मेहता ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक टीम बनाकर लॉक डाउन में पीड़ित परिवारों को मदद करने के लिये राशन सामग्री,भोजन के पैकेट सैनिटाइजर, मास्क, धारावी की झोपड़पट्टी मुफ्त वितरण किया। पत्रकारों से बात करते हुये हुक़ूमराज मेहता ने बताया कि पिछले 3 महीनों से धारावी सायन के क्षेत्र में  कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही थी जिसकी वजह से रेड जोन घोधित कर दिया गया जिससे उन लोगों के सामने भुखमरी जैसे हालात बन गये उनकी समस्या को देखते हुये विभिन्न सामाजिक संस्थाओं,संगठनों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई उसी की वजह से धारावी और सायन क्षेत्र को थोड़ी राहत मिली है। खास बात यह भी हुक़ूमराज मेहता ने बताई पूरे राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार ने हर तरह से राज्य की जनता का साथ दिया है। और आगे भी अपील की ऐसे ही साथ बना रहे कोरोना को हराना है तो नियम का पालन करना है।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025