Saturday, 22 August 2020

पवित्र समय न्यूज़

 *35 वर्ष के इंतजार के बाद शिवाजी नगर की जनता को मिली सुविधा शौचालय*


पवित्र समय न्यूज़ २२/०८/२०२०


मुंबई-शिवाजी नगर में लगभग 35 वर्षो के इंतजार के बाद झोपड़पट्टी बाहुल्य क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय हिंदुस्तान लिवर कंपनी ने डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से  शौचालय का निर्माण करके  शिवाजी नगर की जनता को ए सी रहित सुविधा शौचालय बना कर दिया है। पिछले 35 वर्षों से जनता मूलभूत सुविधाएं से वंचित थी। बताया जाता है कि वार्ड क्रमांक 137 की समाजवादी पार्टी की नगरसेविका आयेशा रफ़ीक़ शेख के प्रयासों से हिंदुस्तान लिवर लिमिटेड कंपनी ने गोवंडी के शिवाजी नगर में रोड नंबर-6 प्लाट 42 में सुविधा शौचालय बनवाने में सफल हुई है। इसके लिये काफी दिनों से प्रयास किया गया जो अब जाकर सफल हुआ। जबकि मुंबई शहर में 4 शौचालय अन्य जगहों पर बनाया गया है। लेकिन एम/पूर्व वार्ड में यह पहले शौचालय का निर्माण हुआ है।

 उक्त शौचालय में प्रतिदिन एक हजार व्यक्तियों को सुविधा मिलेगी जिसमें 50 सीटर है, जिसमें पुरुष,महिलाओं व दिव्यांग व्यक्तियों को भी फायदा होगा। सभी के लिये अलग-अलग कमरे बनाये गये ओर कम दामों में लांड्री व नहाने कपड़े धोने की उत्तम व्यवस्था की गयी जिसमें मात्र 2 रुपये का चार्ज देना होगा यह शिवाजी नगर के नागरिकों के लिये 35 वर्ष के इंतजार के बाद यह सुविधा शौचालय उपलब्ध हुई है। स्थानीय निवासी इत्थेदार के अनुसार शिवाजी नगर के लिये यह बहुत ही खुशी की बात है।वही नसीम खान के अनुसार ऐसी सुविधाओं को नगरसेविका के कार्यो को मिल का पत्थर के तौर पर देखा जायेगा। जबकि कयास यह लगाया जा रहा है कि इतने वर्षों से सड़क,शौचालय, पेयजल, बिजली ओर गंदगी में नारकीय जीवन यापन करने वाले नागरिकों का ऐसा जीवन बदलेगा यह कल्पना भी नही कर सकते थे।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025