Tuesday, 8 November 2022

P S NEWS

 लातूर- महाराष्ट्र राज्य के लातूर जिले के कोली समुदाय जो कि भगवान वाल्मिकी के वंशज मानने वाले आदिवासी (कोली समुदाय) द्वारा भव्य अखंड हरिनाम सप्ताह और भव्य भगवान वाल्मिकी जयंती का आयोजन हमने देखा कि धर्म के प्रति जो रुचि और बड़े बुजुर्गों के अलावा युवाओं में उत्साह कुछ अलग ही देखने को मिला। हमारे सर्वे के मुताबिक लातूर जिले के निलंगा तालुका के ग्राम कासार बालकुंदा में इस वर्ष 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक अखंड हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें भजन कीर्तन के अलावा भव्य पालकी निकाली गयी जिसमें हजारों की तादात में कोली समुदाय के युवा, बुजर्ग,और महिलाओं ने भाग लिया और भगवान वाल्मिकी की जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र के अन्य जिलों के कोली समाज के लोगों के अलावा राजनीतिक प्रशासनिक अधिकारी और पत्रकार भी मौजूद रहे जिनका सत्कार किया गया। इस बारे में कोली समाज के गुरु(महाराज)

क्या कहते है देखने के लिये क्लिक करें👇👇👇

https://www.youtube.com/watch?v=P6wHg1Za8Us

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025