Friday, 29 September 2017

*एलफिंस्टन रेल्वे स्टेशन पर भगदड़ में 15 लोगों की मौत*


*एलफिंस्टन रेल्वे स्टेशन पर भगदड़ में 15 लोगों की मौत*

पवित्र समय न्यूज़
मुंबई

 *मुंबई* / मुंबई के एलफिन्सटन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के घायल होने की खबर है। यह हादसा सुबह 10 बजकर 15 मिनट के करीब हुआ। जानकारी के अनुसार घायलों की संख्या फिलहाल 30 से ऊपर बताई जा रही है
बताया जा रहा है कि घटना सुबह १०:१५ बजे की है। सेंट्रल लाइन के परेल स्टेशन और वेस्टर्न रेल लाइन के एलफिंस्टन स्टेशन को कनेक्ट करने वाले ब्रिज पर पीक ओवर की भीड़ थी। घटना के समय जब अचानक बारिश आयी, तब सभी लोग ब्रिज पर ही रुक गए। ब्रिज पर भीड़ बढ़ने लगी, जबकि कोई उतरने को तैयार नहीं था। ऐसी स्थिति में सेंट्रल लाइन की ट्रेन पकड़ने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी और इसी घटना ने भगदड़ का रूप ले लिया।
 कई प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट होने के डर की वजह से अचानक से स्टेशन पर भगदड़ मच गई। भगदड़ की वजह से फुट ओवर ब्रिज की रेलिंग टूटकर गिर गई, जिससे यह दुर्घटना हो गई। उन्होंने बताया कि 40 से 45 लोग घायल हुए हैं। हादसे की वजह से वेस्टर्न रेलवे सेवा प्रभावित हो गई है। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने घायलों को के ई एम अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि छुट्टी होने की वजह से स्टेशन पर भीड़ अधिक थी।

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...