Monday, 25 September 2017

स्कूलों में हुआ हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन


स्कूलों में हुआ हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन

सिराली/ खिरकिया विकासखंड के ग्राम जिनवानिया  मानपुरा भगवानपुरा मुडासेल बिचपुरी की प्राथमिक व माध्यमिक शालाऔ मे सोमवार को हाथ धुलाई कार्यक्रम सम्पन हुआ। जानकारी देते हुए शिक्षक प्रेमनारायण राठौर ने  बच्चो को बताया कि खाना खाने से पहले साबुन हाथ साफ करके खाना चाहिए एव गन्दे हाथो के दुष्परिणाम बताये कार्यक्रम मे  संध्या सराठे , पुजा दुवे ,कल्पना जैन ,किशोरीलाल सावले दिपक इन्दौरे मुकेश राठोर आदि शिक्षक शिक्षिका मौजुद रहे।

रिपोर्ट, अजय कुशवाह जिनवानिया

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...