Tuesday, 17 October 2017

दो मोटर साईकिल की जोरदार भिड़ंत में 7 घायल 5 घायलों को हरदा जिला मुख्यालय रेफर


दो मोटर साईकिल की जोरदार भिड़ंत में 7 घायल

5 घायलों को हरदा जिला मुख्यालय रेफर

सिराली/ मंगलवार शाम 7 बजे सिराली से दीपावली का बाजार कर अपनी मोटर साईकिल से वापिस अपने गॉव लोट रहे एक ही परिबार के चार लोगो एवं सामने से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोग की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें 6 लोगो को गम्भीर चोट आई है। जिसमे 3 बच्चे भी है।
घटना सिराली खुदिया के बीच बाबड़ी के पास घटी सभी घायलों को इलाज के लिए डायल 100 और 108 वाहन से सिराली सामुदायिक केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने प्रार्थमिक उपचार के बाद 5 लोगो को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया । घायलों  में एक मोटरसाइकिल पर दो लोग जिसमे  गुलाब पिता मोतीराम, राधेलाल पिता रिंगा, वही दूसरी मोटरसाइकिल में चार सुंदर पिता गंगा राम झापनादेह, सेठिलाल पिता भीषण ताहुखेड़ी, अखलेश, मुकेश, मोनिका, इन तीनो बच्चो की उम्र दस से बारह बर्ष के बीच है। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सिराली थाना प्रभारी कचंन सिंह ठाकुर पुलिस बल के साथ पहुची। पुलिस जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...