Tuesday, 24 October 2017

राजनैतिक संरक्षण प्राप्त खनन माफियाओं पर कार्यवाही करे सरकार - शिवसेना


राजनैतिक संरक्षण प्राप्त खनन माफियाओं पर कार्यवाही करे सरकार - शिवसेना

पवित्र समय न्यूज़

भूषण पाठक
बुरहानपुर/रेत माफियाओं के बुरहानपुर जिले में बढ़ते हौसले और दिन प्रति दिन बढ़ती रेत और खनिज संपदा की अवैध तरीके से लूटपाट को बन्द करने के लिए , माँ ताप्ती नदी के घाटों पर चल रहे अंधाधुंध अवैध उत्तखनन जिससे हिन्दू  शमशान की जमीन के अंदर स्थित शवों के कंकाल निकल बाहर आ रहे है तत्काल अवैध रेत माफियाओं पर कार्यवाही करने हेतु सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में शिवसेना जिला प्रमुख   आशीष शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान म. प्र. सरकार भोपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर मौर्य एंव जिलाधीश बुरहानपुर के नाम  सोहन  कनाश एस.डी.एम बुरहानपुर को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर  अशोक कोली जिला उपाध्यक्ष शिवसेना, देवीदास  भवरे ब्लॉक प्रमुख शिवसेना,सतीश जी महाजन उप जिला प्रमुख युवासेना,सोनूजी ठाकुर नगर प्रमुख युवा सेना, कैलाश  चौधरी नगर मिडिया प्रमुख शिवसेना,अतिराज ,दीपेश सिरसोदे सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।
    इस अवसर पर उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए शिव सेना जिला प्रमुख आशीष शर्मा ने शासन प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि गत दो वर्ष से खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए आवेदन निवेदन करते रहे हैं परंतु नेताओं के दबाव में बब्बर वान हो रहे खनन माफियाओं के विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही नहीं की गई जिसके भयानक शर्मनाक परिणाम देखने को मिले....
    खनन माफिया सरेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जिनसे शिवसेना के सैनिक डरने वाले नहीं है...
   अब बहुत हुआ... माफियाओं के विरूद्ध शासन प्रशासन 7दिन में कार्यवाही नहीं करेगा तो शिवसैनिकों का सामना करने को तैयार रहे।खनन माफियाओं को उनकी ही भाषा में जवाब दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...