Monday, 27 November 2017

*दस दिन से बंद पड़ी डीपी काग्रेस नेता अभिजीत शाह के प्रयास से हुई चालू* *ग्रामीणों ने अभिजीत शाह से कहा धन्यवाद*


*दस दिन से बंद पड़ी डीपी काग्रेस नेता अभिजीत शाह के प्रयास से हुई चालू*

 *ग्रामीणों ने अभिजीत शाह से कहा धन्यवाद*

 *सिराली* / अक्सर देखा गया है। जनता परेशान होती है। अधिकारी कुम्भकरण की नींद सोते रहते है। जनता चिल्लाती है लेकिन कोई अधिकारी सुनने वाला नही लेकिन विगत दिनों जब  किसानों की आवाज बनकर सुर्खियों में आये युवराज अभिजीत शाह क्षेत्र के लिए बहुत कुछ कर रहे है। जनता अगर परेशान हो तो एक मिस काल पर हाजिर होने वाले अभिजीत शाह तुरन्त दौड़े चले आते है।चाहे वह दिन हो या रात विगत दो महीने में कई ग्रामीणों की समस्या उनके अथक प्रयास से दूर हुई है। कम समय में क्षेत्र में एक पहचान अपने स्वयं के बलबूते पर बनाने वाले श्री शाह ने दस दिनों से बंद डीपी को आज चालू करवा दी ग्रामीणों ने उनको धन्यवाद भी कहा। जानकारी के अनुसार जिनवानिया गांव के धोबी वाली डीपी 10 दिन से बिजली बिभाग द्वारा  बंद कर दी गयी थी किसानो के बहुत परेशान होने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ अंततः किसान काग्रेस नेता यु. अभिजीत शाह मकड़ाई से अपनी समस्या बताई आज 4 बजे शाम तक यु. अभिजीत शाह द्वारा डीपी स्टार्ट करवा  दी गयी ।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025