Saturday, 11 November 2017

*राखी पटेल बनी गुर्जर महिला मंडल अध्यक्ष ,*


*राखी पटेल बनी गुर्जर महिला मंडल अध्यक्ष  ,*


 *पवित्र समय न्यूज़*
 *हरदा* / हरदा नगर की भुवाणा प्रान्तीय गुर्जर महिला मंडल की नई इकाई का गठन एक आयोजन के दौरान किया गया नई इकाई गठन के आयोजन में पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुप्रिया पटेल का पुष्प से स्वागत  किया गया वही नई ईकाई के अध्यक्ष पद का दायित्व श्रीमती राखी लोकेंद्र पटेल को सौंपा गया उपाध्यक श्रीमती  सुलेखा भायरे ,सचिव श्रीमती सरला बाँके ,सह सचिव श्रीमती रंजना पटेल ,उपाध्यक्ष श्रीमती सुलेखा भायरे ,रश्मि चौधरी को नियुक्त किया गया इस दौरान महिला मंडल की सभी कार्यकारिणी बहने भी उपस्थित थी ।

No comments:

Post a Comment

15-oct-2025-PS