Wednesday, 13 December 2017

*बीएमसी एस वार्ड में अफरा-तफरी* एक अधिकारी की गिरफ्तारी से वार्ड में पसरा सन्नाटा वार्ड ऑफिसर संतोषकुमार धोंडे ने सभी अधिकारियों की ली क्लास


*बीएमसी एस वार्ड में अफरा-तफरी*

एक अधिकारी की गिरफ्तारी से वार्ड में पसरा सन्नाटा

वार्ड ऑफिसर संतोषकुमार धोंडे ने सभी अधिकारियों की ली क्लास

पवित्र समय न्यूज़(मुंबई)13दिसंबर 2017

मुंबई-पूर्व उपनगर के चर्चित बीएमसी एस वार्ड में एक अधिकारी की गिरफ्तारी से संपूर्ण एस वार्ड में अफरा तफरी मच गयी और सभी विभागों के अधिकारियों की वार्ड ऑफिसर संतोषकुमार धोंडे ने बैठक बुलाकर सख्त हिदायत दी है।बीएमसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एस वार्ड के ईमारत विभाग के लोखंडे नामक अधिकारी की दोपहर में एसीबी के अधिकारियों ने गिरफ्तारी की है।गिरफ्तारी की क्या वजह रही इसकी जानकारी अभी प्राप्त नही हुई है।खबर मिलने के समय *पवित्र समय* ने एस वार्ड का दौरा किया तो सिर्फ लोखंडे नामक अधिकारी को गिरफ्तार किया  गया, उन्हीं विभाग के अधिकारी बचाव पक्ष के हिसाब से एसीबी कार्यालय गए हुए थे बाकि विभागों के अधिकारी वार्ड ऑफिसर के कॅबिन में बैठक में थे।काफी कोशिश के बाद भी गिरफ्तारी की वजह बताने से कतराते रहे।

No comments:

Post a Comment

15-oct-2025-PS