*टिमरनी पुलिस की सराहनीय पहल, गरीब परिवार के बच्चो को वितरित किये ऊनी कपड़े*
*
एवं परिवार के सदस्यों को
नशे से दूर रहने की दी समझाइस
*
*पवित्र समय न्यूज़*
*टिमरनी* /पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में थाना टिमरनी के थाना प्रभारी मनोज सिंह व प्रधान आरक्षक राजेश गुर्जर प्रधान आरक्षक सुजीत सारी सहायक उपनिरीक्षक सूरत लाल मालवीय आरक्षक प्रिया रघुवंशी सैनिक मांगीलाल सोनी थाना टिमरनी के द्वारा ओझा मोहल्ला लाईन पार नहर किनारे पोखरनी रोड टिमरनी पर जाकर गरीब मजदूर वर्ग निर्धन व्यक्तियों के बीच जाकर सर्दियों के गर्म कपड़े छोटे बड़े बच्चों महिलाओं को निशुल्क वितरित किए गए साथ ही शराब का सेवन नहीं कर करने व साफ सफाई से रहने दो नशाखोरी नहीं करने की समझ दी गई इस मौके पर टी आई मनोज सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ लगाकर उसको बढ़ाकर पालन पोषण करें तथा स्वच्छ भारत अभियान का एक हिस्सा बने ऐसी समझाइस दी गई एवं नशा मुक्ति जीवन यापन करने की अपील भी की ।
No comments:
Post a Comment