*आदिवासियों के जननायक है टंट्या भील, उनकी शहादत को किया सलाम*
*पवित्र समय न्यूज़*
*हरदा* / सोमवार को शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास हरदा मे आदिवासी जननायक ,स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी वीर शहीद योद्धा टंटया भील जी का शहादत दिवस मनाया गया
सर्वप्रथम टंटया मामा की फोटो पर माल्यापर्ण कर टंटया मामा को श्रृध्दाॉजलि दी गई
टंटया मामा के स्वतंत्रता संग्राम मे दिये गये योगदान को छात्रों को बताया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रावास अधीक्षक एस. डी पनागरे ने कहा की देश में आजादी की पहली लड़ाई यानी 1857 के विद्रोह में जिन अनेक देशभक्तों ने कुर्बानियां दी थी, उन्हीं में से एक मुख्य नाम है आदिवासी टंट्या मामा। आजादी के इतिहास में उनका जिक्र भले ही ज्यादा न हो मगर वह मध्य प्रदेश में मालवा और निमाड़ अंचल के आदिवासियों के लिए आज भी किसी देवता से कम नहीं हैं।
तथा छात्र समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सेल्यूकर ने कहा कि प्रदेश के रॉबिनहुड और आजादी के जननायक टंट्या मामा भील के मंदिर के पास से गुजरने वाली ट्रेनें उन्हें दो मिनट सलाम करती हैं. जिसके बाद ही ट्रेन में सवार यात्री सही सलामत अपने गंतव्य तक पहुंच पाते हैं ! तथा छात्र रामगोपाल मर्सकोले ने कहा कि अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाला टंट्या मामा गरीबों की मदद करने के कारण बड़ा लोकप्रिय था. इसकी बानगी तब देखने को मिली, जब 11 अगस्त, 1896 को उसे गिरफ्तार करके अदालत में पेश करने के लिए जबलपुर ले जाया गया. इस दौरान टंट्या की एक झलक पाने के लिए जगह-जगह जनसैलाब उमड़ पड़ा था.
कार्यक्रम का संचालन लोकेश कलमे ने किया!
इस कार्यक्रम मे आदिम जाति कल्याण विभाग के कोमल उईके , छात्रावास अधीक्षक एस.डी पनागरे एवं छात्रावास छात्र समिति के अध्यक्ष लछमन सेल्यूकर, रामगोपाल मर्सकोले , चैनसिंग चौहान, लोकेश चावला, सियाराम मर्सकोले, रेवासिंग डाबर, रोशन मेहरा, गणेश मर्सकोले सहित छात्रावास के सभी छात्र उपस्थित थे!
*भाजपा ने टंट्या भील की शहादत को किया याद, निकाली रैली*
*दिनेश अखाड़िया*
*झाबुआ* / भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाती जनजाति मोर्चा के द्वारा टंट्या भील के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नगर में विशाल रैली निकाली और टंट्या भील की शहादत को याद कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला इस मौके पर झाबुआ विधायक शांतिलाल विलवाल, पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया और थांदला विधायक कलसिंग भाबोर अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा अध्यक्ष दौलत भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री, कमलसिंग भाबोर, राणापुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भावरसिंग विलवाल एवं कुंदनपुर मंडल महामंत्री अनारसिंग सरपंच नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता गोविन्द, अजनार कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ज्ञानसिंग मोरी भावसार, और शेलेन्द्र सोलंकी,उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment