ट्रक ड्रायवर से लूट के आरोपी धराये
नवनियुक्त क्राइम ब्रांच टीम को मिली सफलता
हरदा/ हरदा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के सतत प्रयास से महिला अपराधों की रोकधाम एवं आपराधिक तत्वों पर जो कार्रवाई की जा रही है। इससे आम जनता खुश है वही अपराधियो में दहशत है। हरदा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह द्वारा बड़ी घटनाओं को लेकर एक स्पेशल टीम का गठन किया है।
इस नवनियुक्त क्राइम ब्रांच के प्रभारी सब इस्पेक्टर शुशील पटेल है। टीम के गठन के शुरुआत में ही इस टीम को पहली सफलता मिल गई। ट्रक ड्रायवर से लूट के अज्ञात आरोपीयो को पुलिस ने धर दबोचा ।
सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि थाना छीपाबड़ के ग्राम बमनगॉव और धनबाड़ा के बीच 27 दिसंबर की रात्रि 9 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने डंफर क्रमांक GJ 07 YZ 7242 को रोककर उसके ड्रायवर रंजीत चौहान पिता सुखाराम निबासी गुजरात को डरा धमकाकर उसका काले रंग का पर्स उसके पास से 26 हजार 3 सो रूपये एवं दो मोबाईल फोन एक सैमसंग कम्पनी और एक विवो कम्पनी का छीन लिया एवं उसके ट्रक के टैंक से करीब 30 35 लीटर डीजल भीं निकालकर लूट की फरियादी ड्रायवर रंजीत की रिपोर्ट पर थाना छीपाबड़ में पुलिस ने अपराध क्रमांक 531/17 धारा 394 भादवी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
हरदा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति हेमलता कुरील, एस डीओपी बी एन बसावे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच हरदा, एवं थाना छीपाबड़ पुलिस की अलग अलग टीम बनाकर लगातार मार्गदर्शन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने इस लूट को गम्भीरता से लेते हुए लगातार पुलिस टीम से संपर्क बनाए हुए थे। बिशेष मुखबिर तंत्र से खबर मिली की अज्ञात आरोपी कपिल विश्नोई पिता श्यामलाल निबासी सारंगपुर एवं ब्रजेश शर्मा पिता दिनेश शर्मा निबासी कांकरिया ने की। छीपाबड़ पुलिस ने बिशेष सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा पुलिस पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना को स्वीकार कर अपना जुर्म कबूल किया साथ ही दोनों मोबाईल व् कूपा एवं मोटरसाइकिल वरामद करा दी। पुलिस ने बताया कि दोनों आदतन अपराधी है। पूर्व में भी कई आपराधिक रिकार्ड इनके खिलाफ थानों में दर्ज है। पुलिस अधीक्षक के सामने लूट की यह वारदात एक चुनोती थी लेकिन हरदा नवनियुक्त क्राइम ब्रांच ने सफलता प्राप्त कर आरोपियों को धर दबोचा पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना में अपनी सूझबूझ व् सक्रियता दिखाने वाली टीम को इनाम दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment