Tuesday, 9 January 2018


बीएमसी जी /उत्तर विभाग में सक्रिय हैं वसूलीबाज सहायक  व दुय्यम अभियंता :अखिलेश लोधी


 जी /उत्तर वार्ड में अवैध निर्माण से सुर्खियों में आये सहायक व दुय्यम अभिंयता


पवित्र समय न्यूज (मुंबई) 


मुंबई-बीएमसी कमिश्नर पर प्रशासन कि तलवार लटक रही है इसके बाद भी उनके वार्ड स्तर के सहायक अभियंता ओर दुय्यम अभियंता उनके दामन पर दाग लगाने से बाज नही आ रहे हैं।कुर्ला एल वार्ड के हादसे ओर कमला मिल हादसे से प्रशासन कि आंखों में तीर के समान चुभने वाले बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता कि आंखों में कचरा बनकर चुभने का काम वार्ड स्तर के सहायक व दुय्यम अभियंता कर रहे हैं।शिकायतकर्ता अखिलेश लोधी से मिली जानकारी के अनुसार जी/उत्तर विभाग में जबसे ईमारत विभाग में सहायक अभियंता  करनीया ने आगमन किया तबसे अवैध निर्माणों में इजाफा हुआ है ।उनके वार्ड में एक ऐसा भूमाफिया सक्रिय हैं जो बहुत ऊंची पहुँच रखता है।जिसने वर्ष 2017 के अंत समय मे सन्नाउल्ला कम्म्पाउंड ओर चमड़ा बाजार में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण को अंजाम दिया है।यही नही सारे बीएमसी में अवैध निर्माण पर कठोर कार्रवाई शुरू है इसके बाद भी सहायक अभियंता करनीया व दुय्यम अभियंता भोजने मॅडम  कि देखरेख में एल बी एस मार्ग महाराष्ट्र कांटा के पास न्यू नाईक नगर सायन (प.)मुंबई -22 में कॉन्ट्रेक्टर मुस्तकीन बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण कर रहा है।जबकि खबर यहाँ तक है की जिस वार्ड में भी सहायक तथा महिला सब इंजीनियर भोजने ने सैकड़ो कि तादाद में अवैध निर्माण से वाहवाही लूटी है।वही अब जी /उत्तर विभाग में लूट रहे हैं जिससे बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता के लिए सिरदर्द बन सकता है। जब ख़बर कि पड़ताल करने के लिए सहायक अभियंता करनीया से संपर्क करने कि कोशिश की लेकिन संपर्क नही हो सका फिर सब इंजीनियर से संपर्क करने पर उन्होंने भी कोई प्रतिक्रिया नही दी। वही शिकायतकर्ता का कहना कि महिला अधिकारी को जानबूझ कर अवैध निर्माण कार्य में डाला गया ताकि शिकायतकर्ताओं को धमकाया जा सके।ज्ञात हो कि ऐसा ही गम्भीर हादसे का शिकार घाटकोपर के श्यामसुंदर श्रीवास्तव के साथ जी/उत्तर वार्ड में घटित हो चुका है।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025