Sunday, 18 February 2018

*राजनीतिक विवाद में जनता के पैसे हुए बर्बाद* कांग्रेस व भाजपा एक दूसरे पर आरोप लगाने की बजाय देश का पैसा देश में लाने पर जोर दे : हार्दिक हुंडिया पवित्र समय न्यूज (मुंबई) 18 फरवरी 2018 मुंबई-स्टार रिपोर्ट तथा हीरा मानेक के जाने माने संपादक हार्दिक हुंडिया जी ने एक टी वी चैनल को दिए अपने डिबेट में राजनीतिक पार्टी के लोगों को डिबेट में लताड़ लगाते हुये कहा कि जब कांग्रेस पार्टी सत्ता रही तब भी घोटाला होता रहा है, और भाजपा सरकार में भी घोटाले हो रहे है और खुलासे भी किये जा रहे है।लेकिन उन घोटालों में अखबारों टीवी चैनलों में बहस करने की बजाय देश का पैसा देश में लाने पर जोर दिया जाना चाहिए कब तक जनता के पैसे बर्बाद होते रहेंगे।गौरतलब है कि हार्दिक हुंडिया एक निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए अपने 21 वर्षीय पत्रकारिता के दौर में राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते आ रहे है, लेकिन इनके आरोपो से सिर्फ जनता का ही शोषण होता आया है।लेकिन जब बड़े-बड़े मगरमच्छ करोड़ो का गबन करके देश और जनता को लूट रहे उन पर सिर्फ बयानबाजी करना ही काफी नही है।उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई और पैसे देश मे लाने पर विचार करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

15-oct-2025-PS