Tuesday, 20 March 2018

*मुंबई की लाइफ लाइन थमने से यात्रियों का हुआ बेहाल*

पवित्र समय न्यूज (मुंबई) 20 मार्च 2018

मुंबई-देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के उपनगरीय ट्रेन जो कि लाइफ लाइन कह जाने वाली आज थम गयी जिससे यात्रियों को बेहाल होना पड़ रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को रेलवे ट्रेक पर छात्रों ने धरना प्रदर्शन करके ट्रेनों को बंद करवा दिया है।छात्रों ने अपनी मांगों को रखने के बाद भी सरकार की तरफ से हल नही निकला इसलिए ये धरना प्रदर्शन किया गया है।उनकी मांग है कि 20 फीसदी कोटा को हटा दिया जाये और स्थायी नौकरी दे दी जाये।जबकि ये पिछले चार वर्षों से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग उठा रहे है।लेकिन सरकार की और से कोई प्रतिक्रिया नही दी गयी।हालांकि सेंटर रेलवे ने बयान जारी किया है कि रेलवे अप्रेंटिशिप में ट्रेनिंग का प्रावधान है और नौकरी देने की कोई व्यवस्था नही है।उक्त प्रदर्शन के चलते यात्रियों का बुरा हाल हो रहा है।उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो गयी है।और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सूत्रों ने बताया कि छात्रों के जमावड़ा रेलवे स्टेशनों पर जमा होने और ट्रेन रुकवाने के कारण पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।लगभग 30 ट्रेनें रद्द होने की जानकारी मिली है वही रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर -23004000 जारी किया है।धरना प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त बसे चलाई गयी है।ताकि यात्रियों को असुविधा न होने पाये।

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...