Wednesday, 7 March 2018

*एल वार्ड के ईमारत विभाग में अफरा तफरी का माहौल*

अधिकारियों में अवैध निर्माण तथा शिकायतों को लेकर चर्चाएं गर्म: सूत्र

पवित्र समय न्यूज(मुंबई) 07 मार्च 2018

मुंबई-कुर्ला (पश्चिम) स्थित बीएमसी एल वार्ड के ईमारत विभाग में कुछ अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर में अधिकारियों में कुछ आपसी बहस के चलते सुरक्षा कर्मियों को ईमारत विभाग के गेट पर खड़ा किया गया है।और बाहर से आने वालों को गेट पर ही रोक रहे है।जब पवित्र समय ने सुरक्षाकर्मी से पूछा 3 से 5 पब्लिक को मिलने का समय है उसमें रोकना उचित नही है।तब उन्होंने अधिकारियों के बीच अवैध निर्माण तथा शिकायतों को लेकर बहस शुरू होने की बात बतायी खबर की पुष्टि करने के लिए और भी ईमारत विभाग के स्टाप से संपर्क किया गया लेकिन स्पस्ट नही बताया जा रहा है।जबकि सूत्रों ने दावा किया है कि ईमारत विभाग बदनामी की वजह से सुर्खियों में है।जिससे शायद वरिष्ठ अधिकारियों की फटकार से सभी अधिकारियों ने एक दूसरे के साथ अनबन शुरू की है।जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।लेकिन उन लोगों का क्या जो अपना कुछ काम लेकर संबंधित अधिकारियों से मिलने के लिए इंतजार कर रहे हैं।कुछ लोग तो सुरक्षाकर्मियों से अपमानित हो रहे है और कुछ अधिकारियों से अब देखना है आखिर इस अफरा-तफरी की क्या वजह सामने आती है।विश्वनीय सूत्रों ने पवित्र समय को बताया कि 3 बजे से कुछ देर पहले सहायक अभिंयता श्रीकांत भालकर अपने केबिन में एक ठेकेदार को लेकर अवैध निर्माण से संबंधित चर्चा कर रहे थे लेकिन बाहर से शिकायतकर्ता तथा आम लोगों को ऑफिस में जाने पर रोका जा रहा था।तभी एक व्यक्ति को क्रोध आया और भ्रष्टाचार में लिफ़्त अधिकारियों को उनकी पोल खोलने लगा जिससे सभी और अफरा-तफरी मच गयी।वही कुछ लोगों का कहना है वार्ड ऑफिसर को खुद आकर मामले को शांत करना पड़ा है।खास बात तो यह है कि सुबह से 3 बजे तक ईमारत विभाग के गेट पर सुरक्षाकर्मी को तैनात किया जाता है और सिर्फ अधिकारी के निर्देश पर ठेकेदार या उनके काम के व्यक्ति को प्रवेश दिया जाता है।और 3 से 5 बजे तक अधिकारी गायब रहते है नही तो अपने आप को काम मे व्यस्त बताते है।जिससे ईमारत विभाग में लोगों को कुछ काम लेकर जाना हो तो दलालों को पकड़ना पड़ रहा है।या तो चक्कर काटते रहो।गौरतलब है कि एल वार्ड भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए स्पेशल डीएमसी निधी चौधरी तक अनगिनत शिकायतें तथा मैसेज गए है।फिर भी सुधार नही हो पा रहा है।जब तक कमिश्नर अजोय मेहता अधिकारियों को निलंबित जैसी कार्रवाई  नही करेंगे तब तक एल वार्ड का भ्रष्टाचार नही थमेगा।

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...