Monday, 2 April 2018

*असल्फा गांव में हनुमान जयंती धूमधाम से मनायी गयी*

पवित्र समय न्यूज(मुंबई) 2अप्रैल 2018

मुंबई-घाटकोपर (पश्चिम) स्थित असल्फा गांव में विगत 54 वर्ष से बाल गोपाल सार्वजनिक हनुमान मित्र मंडल द्वारा हनुमान जयंती बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनायी जाती रही है।हर वर्ष की भांति इस वर्ष 1 अप्रैल को हनुमान जयंती पर भंडारा आयोजन किया गया,और उस आयोजन में सामाजिक राजनीतिक तथा स्थानीय रहवासियों ने बढ़चढ़कर दस्तक दी। बालगोपाल सार्वजनिक हनुमान मित्र मंडल के हनुमान जयंती समारोह में प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली और मुंबई के शिवसेना संगठक अखिलेश तिवारी एवं फ़िल्म निर्माता व मेट्रो इंडिया के संपादक मनोज यादव का स्वागत किया गया।इस अवसर पर दिनेश मधुकुंटा, दिनेश सिंह,किशोर धमाल,संदीप सिंह,संतोष त्रिपाठी,बंशी सिंह,फरीद खान,बलवंत कुबल,का भी स्वागत किया गया।उक्त समारोह का आयोजन बाल गोपाल सार्वजनिक हनुमान मित्र मंडल के अध्यक्ष सुनील कदम,सर्वेश सिंह,वैभव जंगम,चंद्रमोहन तिवारी,पंकज मिश्र, ने किया गया,जिसमें मंडल की तरफ से भंडारा का भी आयोजन था।जिसमें चार हजार हनुमान भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...