Wednesday, 20 June 2018

*गरीब, जरूरतमंदों के लिये मसीहा बनकर काम कर रहा है सबका मालिक एक फाउंडेशन*

पवित्र समय न्यूज(मुंबई) 20 जून 2018

मुंबई-वैसे तो शहर भर में बहुत सारी संस्थाएं गरीबों व जरूरतमन्दों की मदद के लिये काम कर रही है,और बहुत सी संस्थाओं में होड़ मची हुई है।लेकिन सन 2009 से सबका मालिक एक फाउंडेशन की स्थापना हुई और संस्थापक  रोहिदास केदारे ने अपने फाउंडेशन में गरीब,जरूरतमंदों के अलावा जो-जो काम किये है।जिससे सबका मालिक एक फाउंडेशन किसी परिचय का मोहताज नही है। उक्त फाउंडेशन की विशेषता रही है। सन 2009 से लगातार गरीबों की मदद अपाहिजों के लिए मेडिकल कॅम्प, शिक्षा से जुड़ी मदद खेलकूद जैसी ट्रेनिंग के अलावा बेघर लोगों को घर मुहैया करवाना, सरकारी योजनाओं में मिलने वाली सुविधाओं और गरीब झोपड़पट्टियों में रहने वालों की मांगों को सरकार तक पहुंचाकर उनको न्याय दिलाने जैसे कामों में सफलता प्राप्त फाउंडेशन ने कोचिंग क्लासेस,स्पोर्ट कम्प्यूटर,ब्यूटीशियन क्लासेस खोलकर जरूरतमंदों की मदद की है। खास बात यह है कि सबका मालिक एक फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों को मुफ्त बैग, किताबें, वितरित किया जाता है।और विधवा महिलाओं को अन्न साड़ी वितरित करने का आयोजन किया जाता है। अभी हाल ही में  आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो महिलाओं और बच्चों ने इसका लाभ लिया है।

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...