Friday, 6 July 2018

*पवई में 34 घँटे पानी की समस्या पर शिवसेना संगठक अखिलेश तिवारी ने दुःख जताया*

पवित्र समय न्यूज(मुंबई) 7 जुलाई 2018

मुंबई-शिवसेना के संगठक अखिलेश तिवारी ने 5 जुलाई को पवई वार्ड क्रमांक 121 में अचानक पानी बंद किये जाने और उससे लगभग हजारों नागरिकों को हुई तकलीफ पर दुःख जताया है, साथ ही उन्होंने बताया कि मनपा में शिवसेना का परचम लहराया जाता है और हमेशा लहराया जाएगा लेकिन कही कुछ कारणों से अगर स्थानीय नागरिकों को हो रही असुविधा के कारण कुछ पार्टी में भेदभाव की नजर से तो नही  किया जा रहा है जिसे शिवसेना के संगठक होने के नाते और वरिष्ठ पदाधिकारी भी कभी बर्दास्त नही करेंगे इसके लिए में स्वतः विधायक तथा सांसद जी से मिलकर पवई की समस्या को गम्भीरता से लेकर चर्चा करूँगा लेकिन अपनी समस्या को आवेदन के जरिये पहले संबंधित अधिकारियों से लेकर जनप्रतिधि को देने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। ज्ञात हो  कि 5 जुलाई को पवई वार्ड क्रमांक 121 की झोपड़पट्टी गौतमनगर व जय भीम नगर में अचानक पानी सप्लाई बंद किया गया था जो लगभग 34 घँटों तक बंद रही है लेकिन अभी भी पानी बहुत ही कम नागरिकों को मिल रहा है।जिससे नागरिक पानी की किल्लत से परेशान है।खास बात तो यह है कि उक्त झोपड़पट्टियों में कभी बिजली गुल हो जाती है तो कभी अचानक पानी बंद कर दिया जाता है।जिससे नागरिकों के मन में भेदभाव की भावना उतपन हो गयी है।सभी समस्या को देखते हुये और इन झोपड़पट्टियों के विकास के लिये शिवसेना संगठक अखिलेश तिवारी ने सभी मामलों को शिवसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है साथ ही जल्द पवई के विकास के लिये योग्य कदम उठाया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...