Friday, 31 August 2018

*साकीनाका पुलिस के एक समाज के दरिंदे को किया गिरफ्तार*

बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में लगा पोस्को

पवित्र समय न्यूज(मुंबई) 31 अगस्त 2018

मुंबई-देश भर में महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रहे अश्लीलता और छेड़छाड़ व बलात्कर जहां थमने का नाम नही ले रहा है। जो देश की राजधानी या उत्तर भारत के अधिकतर ऐसे मामले आ रहे है। वही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के उपनगर साकीनाका पुलिस स्टेशन की हद में एक समाज के दरिंदे ने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करके मानवता को शर्मसार कर दिया वो तो गनीमत रही कि जोस नगर मोहिली गांव के युवाओं और सामाजिक लोगों ने उक्त दरिंदे को पकड़ कर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया जहां साकीनाका पुलिस ने चश्मदीदों के बयान के आधार पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय समाजसेवक रोनाल्ड एंथोनी ने अन्य स्थानीय नागरिकों के सहयोग से आरोपी व्यक्ति  रोनाल डिकोस्टा को बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते पकड़ लिया और नागरिकों ने
पिटाई करके साकीनाका पुलिस के हवाले कर दिया जहां पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान रोनाल डिकोस्टा गोवा का है।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025