Saturday, 1 June 2019

जल संकट के खिलाफ मजीप्रा कार्यालय पर मोर्चा              अंबरनाथ को एमआईडीसी से 1 एमएलडी पानी दिलाने का आश्वासन

 पवित्र समय न्यूज़ ०१ जून २०१९

अंबरनाथ: दूसरे शहरों की तरह अंबरनाथ में भी पानी का संकट बढ़ गया है ।अब 30 घंटे तक पानी की कटौती होने लगी है । यही नहीं पानी कटौती और बढ़ने की चिंता नागरिकों को सताने लगी है । जलसंकट से निपटने के लिए मनसे के शहर उपाध्यक्ष राकेश पाटिल के नेतृत्व में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया । बाद में प्राधिकरण की ओर से आश्वासन दिया गया कि अंबरनाथ के लिए प्राधिकरण की ओर से एमआईडीसी से 1 एमएलडी अतिरिक्त पानी लेकर पालेगाव में निर्मित पानी की टंकी में छोड़ा जाएगा।  वहां से परिसर के नागरिकों को पानी पहुंचाया जाएगा। ज्ञात हो कि अंबरनाथ शहर की जनसंख्या 3:50 लाख से अधिक है। यहां हर दिन 62 एमएलडी पानी वितरित किया जाता है  लेकिन बांध में जलस्तर कम होने और चीखलोली बांध की ऊंचाई का काम शुरू किये जाने से 6 एमएलडी पानी कम मिल रहा है । इसे पूरा करने के लिए एमआईडीसी से पानी लिया तो जा रहा है लेकिन वास्तव में यह पानी अपर्याप्त है। हालात यह बन गए हैं कि 30 घंटे तक सप्ताह में पानी की कटौती होती है । जिससे नागरिकों का बुरा हाल है । आदिवासी और ग्रामीण अंचलों में सबसे ज्यादा किल्लत है। अंबरनाथ पूर्व के  जूना अंबरनाथ गांव व पालेगांव में जे पी हार्मोनी, धर्माजी पैलेस , ओम साई टॉवर, दीप्ति स्काय सिटी, लैंड स्केप गार्डन, जैनम रिजेंसी ,इन्द्रविहार, आश्रय टावर, की इमारतों में जनसंख्या तेजी से बढ़ी है । पीने की पानी मिलना भी लोगो के लिए दूभर हो गया है। यहां पर पानी आपूर्ति के लिए स्वतंत्र पानी की टंकी बनाई गई है । इस टंकी के लिए शहर उपाध्यक्ष राकेश पाटिल ने ही जमीन उपलब्ध कराई है । लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी भी पानी की भारी किल्लत है।  इसीलिए राकेश पाटिल के नेतृत्व में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया। इस अवसर पर मनसे के कल्याण जिला अध्यक्ष सचिन कदम अंबरनाथ शहर अध्यक्ष  कुणाल भोइर सचिव अविनाश सुरसे व सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सिंह आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...