Wednesday, 3 July 2019

*हार्दिक हुंडिया की पहल पर लोकप्रिय रेसलर मंगल श्रीवास्तव ने मांसाहार का किया त्याग*

मात्र २२ वर्ष की आयु में रेसलर की दुनिया में हुये चर्चित

विश्व विख्यात खली से लिया प्रशिक्षण

पवित्र समय न्यूज (मुंबई) ०३ जुलाई २०१९

हार्दिक हुँड़िया के साथ मुलाकात के दौरान अलग अलग विषय पर चर्चा करते वक्त मंगल ने बताया की पंजाब मे रेसलर की ट्रेनिंग के दौरान मुझे मांसाहार खाने के लिए कहा गया तब से मांसाहार खाने लगा था, लेकिन आज उनके साथ चर्चा के समय जीवदया प्रेमी हार्दिक हुंडीया जी ने एक उदाहरण दिया कि जगत मे हर व्यक्ति को सबसे अधिक प्यारी अपनी माँ होती है तो क्या माँ की मृत्यु के बाद हम क्या उनको खाते है ?
तो फिर हम क्यों अबोल जीवो को मार कर खाते है ?अबोल जीवों में भी कोइ माँ है तो कोइ बेटा, बेटी भी है। तो हम उनको भी कैसे खा सकते है ?
    मंगल श्रीवास्तव  हार्दिक जी की यह बात सुनकर भावुक हो गये और वे तुंरत बोल उठे कि मे कई लोगो से मिला हुं पर आज जीवन मे सबसे उमदा सलाह मुझे हार्दिक हुंडीया जी से मिली है ,मे आज के बाद आजीवन मे कभी भी मांसाहार नहीं करुंगा। हार्दिक हुंडीया ने रेसलर मंगल श्रीवास्तव को सुवर्ण पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया और रेसलर की दुनिया मे असीमित सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...