Tuesday, 23 July 2019

*संजय पांडे द्वारा आयोजित अटल जन आरोग्य अभियान का लोकार्पण गायक अभिजीत भट्टाचार्य द्वारा किया गया*

पवित्र समय न्यूज़(मुंबई) २३ जुलाई २०१९


मुंबई- लोकप्रिय बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने ‘अटलजन आरोग्य अभियान’ नाम से एक अनोखे स्वास्थ्य देखभाल मिशन का लोकार्पण किया, जो संजय पांडे के दिमाग की उपज है, और वह भाजपा के राज्य सचिव और नानाजी देशमुख प्रतिष्ठान  के अध्यक्ष है।

अभिजीत ने प्रसन्नता व्यक्त की,और कहा कि अब स्वास्थ्य सेवा वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र के अभावग्रस्त हिस्सों तक पहुँच पाएगी। आगे उन्होंने एक एम्बुलेंस दान करने का वादा किया ताकि वो संजय पांडे के इस शुभ कार्य में उनकी सहायता कर सकें।

संजय पांडे ने अटल जन आरोग्य अभियान को वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र के हर कोने में ले जाने का संकल्प लिया और श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता और श्री देवेंद्र फडणवीस जी के राज्य में गतिशील नेतृत्व के लिए उनकी प्रशंसा भी की। इस अवसर पर हेतल उपाध्याय भी उपस्थित थी ।

इस मोबाइल क्लिनिक का उद्देश्य पूरे वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र में वायरल फीवर, सर्दी, खांसी, टाइफाइड, मलेरिया जैसी बीमारियों का नि:शुल्क निदान और उपचार करना है।इस आंदोलन को दिवंगत श्री प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद में ‘अटल जन आरोग्य अभियान’ नाम दिया गया है, जिसको नानाजी देशमुख प्रतिष्ठान, एक एनजीओ है, उसके द्वारा संचालित किया जा रहा है, इसका उद्देश्य है श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, यह सुनिश्चित करना कि, उत्तम स्वास्थ्य देखभाल समाज के सबसे ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचे और इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़नवीसजी के जन्मदिन के शुभ अवसर के साथ हुई है।

यह योजना वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग दो महीने तक जारी रहेगी और योग्य और प्रतिष्ठित डॉक्टरों द्वारा संचालित की जाएगी। आगे जाकर इसमें, प्रमुख स्वास्थ्य मुद्दों जैसे हृदय की स्थिति, कैंसर और भी बहुत कुछ पर सलाह और मार्गदर्शन देने की योजना है।

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...