Monday, 25 May 2020

*स्टार रिपोर्ट ने कोरोना फाइटर सम्मान देकर देश के हर नागरिक को कोरोना फाइटर से किया सम्मानित*

पवित्र समय न्यूज़ २६/०५/२०२०

मुंबई-देश मे जारी कोरोना महामारी की जंग पूरा देश लड़ रहा है। पिछले दो महीनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को मात देने के लिये ताला बंदी की है और जनता उसका पालन भी कर रही फिर भी कोरोना वायरस महानगरों में तेजी से फेल रहा है और उससे लड़ने वालों में सरकारी कर्मचारी,पुलिस,बीएमसी,सामाजिक संगठन,पत्रकार,तथा राजनीतिक दलों द्वारा जनता को हर संभव मदद करने में जुटे हुये है। वही देश के जाने माने ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया ने कोरोना से लड़ रहे जंग में राजनीतिक,फिल्मी कलाकारों सामाजिक संगठन व पत्रकारों को कोरोना फाइटर सम्मान देकर सम्मानित किया है। लगभग 300 से ज्यादा सम्मान पत्र व्हाटऐप्स पर भेज कर कोरोना से फाइट कर रहे योद्धाओ को देकर उनका हौसला बढ़ाया। उनके द्वारा दिये गये सम्मान पत्र से सभी ने उनकी इस पहल का सम्मान किया। पवई मुंबई से प्रकाशित *पवित्र समय* के संपादक मुकेश पांचोली को सम्मान पत्र मिला उन्होंने हार्दिक हुंडिया का आभार व्यक्त किया। और कहा कि आज कोरोना से पूरा देश जंग लड़ रहा है और पूरा मीडिया जगत दिनभर कोरोना महामारी की खबर से जनता का साहस तोड़ने में लगा हुआ  लेकिन हार्दिक हुंडिया सर ने एक अच्छी पहल करते हुये सभी देश वासियों का हौसला बढ़ाने के लिये कोरोना फाइटर सम्मान देकर कोरोना से जीत का परिचय दिया है। इस बारे में हार्दिक हुंडिया बताते हैं कि सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुये कोरोना से जंग जारी रखो किसी प्रकार से अफवाओं या फर्जी खबरों से सावधान रहकर देश को कोरोना मुक्त करो।

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...