Sunday, 31 May 2020

*कोरोना महामारी की जंग में होम्योपैथी दवाओं को मुफ्त वितरण*

पवित्र समय न्यूज़(मुंबई) ३१/०५/२०२०

मुंबई-चांदिवली विधानसभा के अंतर्गत भाजपा नगरसेवक ने उनके वार्ड में कोरोना महामारी की जंग में आर्सेनिक अल्बम 30 होमियोपैथी दवाओं का  मुफ्त वितरण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद पूनम महाजन के मार्गदर्शन में कुर्ला स्थित वार्ड क्रमांक 164 के नगरसेवक हरीश भारदिंगे ने अपने कार्यकताओ के साथ कोरोना महामारी से जंग लड़ने के लिये नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुये और उनकी शक्ति को मजबूत करने के लिये आर्सेनिक अल्बम 30 होमियोपैथी दवाओं का मुफ्त में वितरण किया और लोगों से आह्वान किया उसका पूरा लाभ ले ताकि क्षेत्र के नागरिकों को एक नयी ताकत मिलेगी। ज्ञात हो कि पिछले दो महीनों से हरीश भारदिंगे के नेतृत्व में राशन तथा खाने के साथ-साथ सेनिटाइजर मास्क का वितरण भी जरूरतमंद लोगो को किया गया है, और अभी भी किया जा रहा है।वही इस आपदा के समय जनता से आह्वान भी किया जरूरत नही हो तो घर से बाहर नही निकले घर पर रहे सुरक्षित रहे उक्त क्षेत्र के नागरिकों को हर संभव मदद मिले इसके लिये हरीश भारदिंगे के अलावा राधेश्याम यादव,(वार्ड प्रभारी) नीलेश दलवी ( वार्ड अध्यक्ष) सुषमा ताई पाटोले सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने  कोरोना महामारी से जंग में नागरिकों की मदद में जुटे हुये है।

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...