Thursday, 25 June 2020

*चीन के कायराना हमले का विरोध हुआ तेज, मुंबई में सपा महिला अध्यक्ष रुकसाना सिद्दीकी ने की घोर निंदा*

पवित्र समय न्यूज़(मुंबई) २५/०६/२०२०

मुंबई- 15 जून को चीन के कायराना हमले का विरोध पूरे देश भर में फैल गया और चीनी सामानों का तोड़फोड़ करके आग के हवाले करके जनता ने चीन के कायराना हमले की घोर निंदा करते हुये सी जिनपिंग का पुतला फूंका गया। ज्ञात हो कि चीन के कायराना हमले में हमारे 20 जवान शहीद हो गये जिससे पूरा देश आग बबूला हो गया हाल ही में मुंबई में समाजवादी पार्टी की मुंबई महिला अध्यक्ष व बीएमसी एम/पूर्व वार्ड क्रमांक 136 की नगरसेविका रुकसाना सिद्दीकी ने चाइना के कायराना हमले से हमारे देश के 20 बहादुर जवानों के शहीद होने को लेकर गहरा दुःख प्रकट करके चीन की घोर निंदा की और चीन का निषेद्ध करते हुये पत्रकारों से बात की उन्होंने बताया कि में जनता से अपील करती हूं स्वदेशी निर्मित उत्पादनों को बढ़ावा मिलना चाहिये,हमारे देश मे इतनी प्रतिभा है जो चाइना से बढ़िया क्वालिटी का माल भारत तैयार करने की क्षमता रखता है। ऐसे में कायर चीन को उसकी औकात दिखाने के लिये चीन सामानों का बहिष्कार कर देना चाहिये। गौरतलब है कि रुखसाना सिद्दीकी ने पिछले तीन महीनों से जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया यही नही राशन सामग्री समेत मुंबई के सभी नगरसेवकों के लिये कोरोना (कोविड-19) का एक विशेष फंड जारी करने के लिये बीएमसी प्रशासन और महापौर किशोरी पेडणेकर को पत्र दिया था। जिसे बीएमसी ने स्वीकृति देकर मुंबई के हर एक नगरसेवको 10 लाख रुपये कोरोना फंड जारी किया है।

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...