Wednesday, 1 July 2020

*यूपी पुलिस ने 5 यूट्यूब पत्रकारों पर की कार्रवाई, दो को हुई जेल 3 फरार*

पवित्र समय न्यूज़(मुंबई) ०१/०७/२०२०

मुंबई-वायरल खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 5 यूट्यूब चैनलों के पत्रकारों पर कार्रवाई की गयी है। जिसमें 2 पत्रकारों को जेल भेज दिया गया और 3 फरार बताएं जा रहे है। सोशल मीडिया में वायरल खबर में लखनऊ के बाजार खाला में 5 यूट्यूब चैनल के पत्रकारों पर एक डॉक्टर ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार खाला क्षेत्र में यूट्यूब चैनल के पत्रकार हसनैन जाफरी,रफी अहमद,मनोज शर्मा,समर्थ सक्सेना और नीरज बाल्मीकि एक अस्पताल में विज्ञापन लेने के लिये पहुंचे लेकिन अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि वो भी एक अखबार के संपादक है और अखबार चलाते है। लेकिन पांचों यूट्यूब चैनल के पत्रकारों ने अवैध रूप से पैसा मांगा जिससे डॉक्टर ने नाराजगी जाहिर की तब हसनैन जाफरी वहाँ से निकल गए । तब डॉक्टर ने अपने साथियों के सहयोग से मनोज शर्मा,समर्थ सक्सेना और नीरज बाल्मीकि को बैठा कर अपने साथी जाफरी को बुलाने को कहा तब उनके कहने पर जाफरी आया और डॉक्टर ने जाफ़री और उसके साथी को पकड़ लिया जिससे हंगामा हुआ और मौका पाकर उनके अन्य साथी मनोज शर्मा,समर्थ सक्सेना, और नीरज बाल्मीकि फरार हो गये। डॉक्टर ने पुलिस बुलाकर रफी व जाफ़री को पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि पुलिस को जाफ़री ने बताया कि वो भारतीय पत्रकार महासंघ  के अध्यक्ष है।और पुलिस से उनका अच्छा संबंध है। वही पुलिस का कहना है  अगर पत्रकार होंगे तो छोड़ दिया जाएगा,लेकिन यूट्यूब चैनल के पत्रकार होंगे तो कार्रवाई होगी क्योंकि उनकी मान्यता नही होती। इस बीच जाफ़री ने एक स्थानीय अखबार के संपादक से कहा की अपने अखबार से जुड़े होने को कहे लेकिन संपादक ने मना कर दिया। तब पुलिस ने जाफ़री और रफी को जेल भेज दिया और उनके तीन साथी फरार  हो गये।

No comments:

Post a Comment

PS 15 Dec 2025