Monday, 2 November 2020

पवित्र समय न्यूज़

 *दो गुटों के विवाद में बीच बचाव करने वाले युवक की हत्या*

पवित्र समय न्यूज़(मुंबई) ०२/११/२०२०

मुंबई- 30 अक्टूबर को आर.सी. मार्ग नेशनल सर्वोदय हाई स्कूल के पास दो गुटों में आपसी लेनदेन का विवाद चल रहा था, लेकिन वही से गुजर रहे दो युवकों ने उनके विवाद को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन उन लोगों ने विवाद सुलझाने वाले युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। स्थानीय पत्रकार हयात खान से मिली जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को आर.सी.मार्ग स्थित सर्वोदय हाई स्कूल के पास सड़क के किनारे पर 5 से 6 लोग किसी मामले को लेकर विवाद कर रहे थे गाली गलौज हाथापाई होते देख वही से गुजर रहे आदित्य राजू देसाई,अक्षय राजू देसाई व अन्य एक युवक ने विवाद करने वालों को समझाने की कोशिश की लेकिन उन लोगों ने अक्षय पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। तब इसकी जानकारी पुलिस को हुई पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया घायल युवक को अस्पताल भेजा गया लेकिन उसने रस्ते में ही दम तोड़ दिया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शालिनी शर्मा के निर्देश पर चेंबूर पुलिस ने 24 घँटे में चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया पकड़े गये आरोपियों की पहचान अमर सुशील सिंह, अजय धर्मालिंगम स्वामी, रमन गोबिंद राज शेट्टी, व विशाल बालू जाधव उर्फ गोटया बताया जाता है आगे की जांच पुलिस कर रही है।

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...