*भीम अनुयाइयों के लिए भोजनदान*
पवित्र समय न्यूज़ (मुंबई)
मुंबई- भारतीय संविधान के निर्माता भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के निमित्त बुधवार, 06 दिसंबर को देश के कोने-कोने से बाबासाहेब का अभिवादन करने आए उनके अनुयाइयों के लिए आरपीआई सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा भोजनदान की व्यवस्था की गई थी।
मुंबई शहर के दादर क्षेत्र के शिवाजीपार्क में स्थित चैत्यभूमि पर बाबासाहेब के दर्शनार्थ व उनका अभिवादन करने आने वालों की संख्या मंगलवार से ही बहुतायत में थी। आरपीआई ने मंगलवार से ही चैत्यभूमि में भोजनदान व उनके ठहरने की सुविधा उपलब्ध करवाई थी। बताया जाता है कि मंगलवार को बे-मौसम बरसात व ओखी चक्रवात के चलते छाए घनघोर बादलों के बावजूद भी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र के कोने-कोने से भीम अनुयाइयों की भारी भीड आ चुकी थी। इनके रहने व खाने की व्यवस्था आरपीआई के युवा नेता संजय डोलसे की ओर से की गई थी। इस अवसर पर युवाओं के प्रेरणास्रोत दीपकभाउ निकालजे, संतोष चेमटे और बडी संख्या में भीमसैनिक मौजूद थे।आर.पी.आई.के युवा नेता संजय डोलसे ने बताया कि मंगलवार को बारिश के कारण चैत्यभूमि में पानी भर जाने से भीम अनुयायियों को दिक्कत न हो इसलिए पूरी रात लोगों की मदद करते रहे।इसी तरह कुर्ला लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर दूरदराज से आने वाले भीम अनुयायियों को गत पांच दिसंबर से ही युवा नेता दीपक भाऊ निकालजे की और से भोजनदान की सुविधा की गयी है।जो सात दिसंबर तक अनवरत चलती रहेगी।
No comments:
Post a Comment