*सिराली नगर में शौर्य दिवस पर निकाली विशाल वाहन रैली* ,
*
*नागरिको ने किया जगह जगह पुष्पबर्षा कर स्वागत*
*पवित्र समय न्यूज़*
*सिराली* / 6 दिसंबर सन 1992 को अयोध्या में स्थित विवादित ढांचे के गिराए जाने पर पूरे देश में हिन्दू संग़ठन द्वारा 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस के रूप में मनाते है। बुधवार को शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में सिराली नगर में बजरंग दल और बिश्व हिन्दू परिषद द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गई । श्री राम की आकर्षक झांकी के साथ जय श्री राम और भारत माता के जयकारे लगाते हुए रैली मंडी प्रांगण से होते हुए पुराना बस स्टैंड , न्यू बस स्टैंड साई धाम, चामुंडा मंदिर से होते हुए मेघनाथ चौक , गांधी चौक होकर निकली गाँधीचोक भाजपा नेताओ के द्वारा रैली का पुष्पबर्षा कर स्वागत किया गया इस मौके पर विधायक प्रतिनिधी गंगा जी पटेल , पदम जी पटेल,भुरू सेठ,किला जी , सत्यनाराण शर्मा , चंदू अग्रवाल , सुरेश सेठ , गोपाल सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे । नगर में जगह जगह व्यापारी बंधुओ द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठानों के सामने पुप्पबर्षा कर रैली का स्वागत किया । सरपंच आरती कमल कोशिक द्वारा भी विशाल वाहन रैली पर पुष्पबर्षा कर भव्य स्वागत किया। स्थानीय दाना बाबा मंदिर में हनुमान जी की आरती कर समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment