*टॉप म्यूजिक इंटरटेनमेंट बैनर तले बनी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर आधारित "दी जनर्लिस्ट"जल्द होगी रिलीज*
पवित्र समय न्यूज(मुंबई) 16 जुलाई 2018
मुंबई-कॉमेडी,मारधाड़, रोमांस,राजनीतिक और ऐतिहासिक कहानियों पर तो हजारों फिल्में बन चुकी है और बनायी जा रही है लेकिन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी पत्रकारों पर बहुत कम फिल्में बनायी गयी है।जिनमें भी सिर्फ कमाई का जरिया ही नजर आता है लेकिन जब हमने कुरार मालाड पूर्व स्थित "टॉप म्यूजिक एंटरटेनमेंट"के कार्यालय में सुधांशु प्रधान जो कि प्रोडक्शन मैनेजर की जिम्मेदारी निभा रहे उनके साथ प्रोड्यूसर सुरजीत सिंह से मुलाकात की उनके हँसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व को देकर ऐसा लगा उन्होंने अपने अन्य बिजनेस के अलावा बॉलीवुड जगत में आज के दौर पर जो कुछ परोसा जा रहा है। जिससे उनकी उम्र तथा बदलते समाज के प्रति अपनी रुचि बतायी जो कहने को समाज को स्वच्छ और साफ दृष्टि से देखना चाह रहे है। कुछ वर्ष पहले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की एक फ़िल्म आयी थी "बागवान" उक्त फ़िल्म से प्रेणना लेते हुये सुरजीत सिंह ने एक पारिवारिक धारावाहिक "बागवान अपनों का" का निर्माण कर रहे है।जिसकी अधिकतर शूटिंग मड के मनीषा बंगला में की जा रही है।जबकि उनकी एक फ़िल्म "हीर" का मुहूर्त भी हो चुका है जिसकी शूटिंग बारिश के बाद देश के अन्य राज्यो में शूट किये जायेंगे। खास बात तो सुरजीत सिंह ने यह बतायी की उन्होंने अपने बैनर "टॉप म्यूजिक एंटरटेनमेंट"में एक ऐसी फिल्म बनायी जिसके लिये शुभकामनाओं भरे सैकड़ो संदेश मिल गये फ़िल्म प्रदशित होने से पहले जिनमें राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के पत्र मिले है।जिससे सुरजीत सिंह की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म "दी जनर्लिस्ट" पत्रकारों के जीवन शैली पर आधारित है।कहने का मतलब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर बनी यह फ़िल्म समाज में पत्रकारों का क्या जीवन है और उनकी जिंदगी में क्या उतार चढ़ाव आते है।यह सब बताया गया है। जिस प्रकार से फ़िल्म के बारे में बताया जा रहा है यह फ़िल्म फेस्टिवल में एक अलग ही पहचान बनायेगी ऐसी उम्मीद लगायी जा रही है।
Monday, 16 July 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!
नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी। हिंदी...
-
https://youtu.be/f5ECoxE-aVQ?si=b8MiZj5YY1X1vmb3 मुंबई- उत्तर-मध्य लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ की रैली मे...
-
मुंबई-वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक अय्याश बिजनेसमैन के खिलाफ पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज की शादी सुधा होते हुये महिला को फंसाया अपने जाल में।...
-
https://youtu.be/MvUwOn2XM1k?si=lrKhhkGQeW1Ev3wx मुंबई-कुर्ला में भव्य अंडर आर्म बॉक्स क्रिकेट स्पर्धा डे एंड नाईट का आयोजन किया गया जिसमें...
No comments:
Post a Comment