Sunday, 23 February 2020

*स्वच्छ मुंबई की कुर्ला हलावपुल में कचरे के ढेर ने खोली पोल*

पवित्र समय न्यूज(मुंबई) २४/०२/२०२०

मुंबई-स्वच्छ मुंबई के नाम पर जहां देखो वहाँ शहर भर में बोर्ड लगे हुये है ओर प्लास्टिक की थैलियां पूर्ण रूप से बंद होने के बाद भी बेधड़क थैलियां बिक रही है। और स्वच्छ मुंबई का नारा देने वाले बीएमसी महानगर तथा राज्य सरकार की पोल कुर्ला स्थित हलावपुल में लगे कचरे के ढेर ने खोल कर रख दी। समाजसेवक संदीप गुप्ता ने बताया कि हलावपुल में छोटी और बड़ी दुकानों पर सरेआम प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियों में दुकानदार समान बेच रहे है यही नही गुटका और अन्य नशीला पदार्थ की विक्री भी जोरों पर हो रही है। संदीप गुप्ता के अनुसार हलावपुल में कचरे का ढेर लगा हुआ है जिसमें अधिकतर प्लास्टिक की थैलियां नजर आ रही है जिससे पशु पक्षियों को उन प्लास्टिक को खाते देखा जा रहा है जिससे उनको बीमारी का शिकार होना पड़ता है। यही नही उक्त कचरे के ढेर की वजह से स्थानीय परिसर में गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...