Tuesday, 25 February 2020

*केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक का दौरा किया*


पवित्र समय न्यूज (मुंबई) २५/०२/२०२०

मुंबई-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री सामाजिक न्याय विभाग के मंत्री रामदास आठवले ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक स्थल का दौरा किया।भारतरत्न व भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाम को चिरस्थाई रूप देने के लिये मुंबई के दादर (प.) शिवाजी पार्क इंदु मिल की जमीन पर बनाया जा रहा भव्य स्मारक निर्माण स्थल का दौरा कर अतिरिक्त आयुक्त सोनिया सेठी और उनके सहयोगी अधिकारियों के साथ एक बैठक लेकर स्मारक निर्माण संबंधित कार्य की जानकारी लिया।उन्होंने चर्चा के दौरान स्मारक के प्रवेश द्वार को बुद्धकालीन सांची स्तूप का रूप देने की बात कही और तथागत भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा को स्मारक स्थल पर उचित स्थान देना चाहिये। गौतम बुद्ध ने बोधगया के जिस बोधि वृक्ष के निचे कठोर तपस्या के बाद ज्ञान प्राप्त किया था। उस बोधि वृक्ष का एक पौधा स्मारक में लगाने का सुझाव रखते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्मारक का शिलान्यास किया था। में चाहता हूं इस भव्य स्मारक का उद्घाटन भी उनके ही हाथों संपन्न हो। सोनिया सेठी ने आठवले से बातचीत में बताया कि इस समय एमएमआरडीए के २५० लोग काम कर रहे है।स्मारक में ३५०० लोगों को बैठने के लिये एक बड़ा सभागार और प्रदर्शनी,ध्यान व सेमिनार के लिये छोटा सभागृह बनाया जा रहा है।इंदु मिल परिसर में पुराने जमाने का तालाब को महाड़ के (चवदार) तालाब के आधार पर विकसित किया जायेगा। उन्होंने आगामी २०२२ तक स्मारक के तैयार हो जाने की जानकारी श्री आठवले को दिया।इस मौके पर आरपीआई (ए) मुंबई अध्यक्ष गौतम सोनावणे, भन्ते राहुल बोधि,नागसेन कांबले, हेमंत रनपीसे,प्रवीण मोरे, सुनील शिरसाठ, रमेश गायकवाड़, तानाजी भोसले,रवि गायकवाड़,सुमित वजाले,चंद्रकांत न्यायनिर्गुने,हरिहर यादव,के अलावा पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।बैठक के समापन पर नागसेन कांबले ने अतिरिक्त आयुक्त और उनके सभी सहयोगी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

हिंदी दिवस पर हास्य कवि कार्यक्रम हुआ संपन्न!

 नई मुंबई वाशी में लायंस इंटरनेशनल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी।  हिंदी...